Skip to main content

whatsapp डुप्लीकेट एक्सेल फाइल भेजकर यूजर्स के बैंक अकाउंट का डेटा हैक

whatsapp पर डुप्लीकेट एक्सेल फाइल भेजकर यूजर्स के बैंक अकाउंट का डेटा हैक करने का प्रकाशन आया है
whatsapp की ओर से यूजर्स को सावधान रहने का इशारा दे दिया गया है
whatsapp पर बहुत से लिंग में कहां तक मालव्य रहते हैं यही बात ध्यान में रखकर हैकर्स ने बड़े होशियारी से माइक्रोसॉफ्ट एक्सल की एक प्रोफाइल के माध्यम से डाटा चुराने का प्रयास किया है
इसमें राष्ट्रीय संरक्षण प्रबोधिनी बोले तो एनडीए और राष्ट्रीय
एनआईए की तरफ से फाइल भेजी गई है ऐसा दिखाया जाता है
इस नाम से फाइल भेज कर एनडीए अथवा एनआईए की तरफ से फाइल आई है यह सोचकर लोग इस पर क्लिक कर देते हैं और यही से फंस जाते हैं
इस पर क्लिक करने से यूजर के स्मार्ट फोन में के bank ऑनलाइन अकाउंट पिन क्रमांक सहित डाटा चोरी हो जाता है
आपके whatsapp पर इस नाम से माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल फाइल आजाए तो इसको खोलिएगा नहीं
ऐसा साइबर सुरक्षा तथ्य कह रहे हैं
कुछ सा whatsapp यूजर को इसी नाम से pdf फाइल्स भी भेजी गई है इस पर क्लिक ना करने का इशारा दे दिया गया है
आपको यह पसंद आए तो लाइक शेयर और सबस्क्राइब करना ना भूले

Comments

Popular posts from this blog

WhatsApp से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे या ले सकेंगे

आप WhatsAppPaytmजल्द facebook Messenger पर चैटिंग कर रहे हो और उसके साथ में आपको किसी को पेमेंट करना है और आप   WhatsApp   और Facebook Messenger पर से ही किसी पेमेंट का लेनदेन कर दे भीम ऐप और ऐसे ही कितने ई वायलेट से आप पेमेंट का लेन-देन करते होंगे आपको कैसा लगेगा जब आप facebook मैसेंजर whatsApp मेसेंजर से प्लेन करेंगे जी हां होने जा रहा है whatsApp इंडिया के लिए नया फीचर लाने वाला है जिसके तहत whatsApp से आप को डिजिटल पेमेंट करें सुविधा दी जाने वाली है जिससे आप जल्दी WhatsApp और facebook मैसेंजर से डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे या ले सकेंगे कंपनी की तरफ से संस्थापक ब्रायन एस्टन इनकी सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद बात हो चुकी है ऐसे तो whatsApp के ग्लोबली बहुत यूज़र है जिसमें से 20 करोड इंडिया के हैं whatsApp के वेबसाइट अनुसार एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसे यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई भीम ऐप और आधार कार्ड की जानकारी हो जल्दी ऐसी व्यक्ति की WhatsApp नियुक्ति कर देगा जिससे WhatsApp पर मैसेंजर पर इसकी सुविधा दी जा सके यह सुविधा अमेरिका में iOS मैसेंजर पर उपलब्ध है इसी सुविधा